“जागो उत्तराखंड” के जरूरतमंदों की मदद के मिशन को आगे बढ़ाते हुए “पीपल फ़ॉर होप” टीम बनी पौड़ी जिले के जरूरतमंदों के लिये होप!..

0
593

“जागो उत्तराखंड” के जरूरतमंदों की मदद के मिशन को आगे बढ़ाते हुए “पीपल फ़ॉर होप” टीम बनी पौड़ी जिले के जरूरतमंदों के लिये होप!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जिले के युवाओं की “पीपल फ़ॉर होप”टीम ने पौड़ी जिले के विभिन्न विकासखंडों के जरूरतमंद लोगों के लिए एक नई उम्मीद पैदा कर दी है,एक गैरराजनैतिक टीम होने के बाबजूद इन सभी युवाओं की दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण आज कई परिवार इनसे मदद की उम्मीद लगाए बैठे है,रविवार को इनकी टीम ने पाबौ विकास खंड के विभिन्न गाँवों में राशन किट एवं अन्य जरूरी सामान वितरित किया,आपको बता दें इस टीम के सारे सदस्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की अलग-अलग मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करते है औरआजकल सभी अपने गृह क्षेत्र पौड़ी आये हुए है,हफ्ते में छः दिन ऑनलाइन  काम करने के बाद ये लोग हर रविवार को विभिन्न विकासखंडों में जाकर राहत सामग्री वितरित करते हैं,आपको बता दें महज बाईस-तेईस बर्ष की उम्र में समाजहित का जो जज्बा इस टीम के सभी सदस्यों ने दिखाया वो काबिलेतारीफ है,टीम की कोर सदस्य तान्या मैठाणी की कुछ दिन पहले ही “जागो उत्तराखंड ‘से बात हुई और उसने बताया कि उनका मिशन भी यही है कि हमारे पौडी जिले में कोई भी परिवार जरूरतमंद सामग्री से वंचित न रहे ,”जागो उत्तराखंड” इस समस्त टीम सदस्यों को शुभकामनाये देता है और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है,टीम के सदस्य तान्या मैठाणी,अक्षत मैठाणी,नीरज पंत,अनिकेत कंडवाल,आस्था चंद, सार्थक आर्य,अमन रावत,आयुषी सिंह,तान्या मुदगल,अमन कंडवाल,मनीष,प्रखर भट्ट,चेतन रावत,प्रवीण कोटियाल,शुभम कोठारी,गौरव बिष्ट हैं,ऐसे होनहार और अपनी मिट्टी से दिल से जुड़े पौड़ी के सुनहरे भविष्य के लिये उम्मीद की किरण हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here