उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अचानक घोषित कर्फ्यू से त्रस्त हुई जनता आपातकाल जैसे हालत हुए पैदा !
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड में सरकार द्वारा समय से सूचना के कर्फ्यू की घोषणा से आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए हैं,कल साँय करीब छः बजे सरकार का फरमान आया कि रविवार को पूर्ण कर्फ्यू रहेगा,ऐसे में उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिनको या तो सूचना नही मिली या जिन लोगों को आवश्यक कार्य हेतु निकलना पड़ा!पौड़ी बस स्टेशन पर हालत ये पैदा हो गए है कि लोग बिना खाये-पिये समय गुजारने पर मजबूर हैं!न तो उनको उनके गंतव्य तक पहुचने के लिए कोई वाहन की व्यवस्था है और न ही सरकार की तरफ से कोई इंतजाम कुल मिलाकर सरकार के इस तरह के अचानक फैसलों से जनता त्राहिमाम कर रही है।भाजपा सरकार पूर्व में नोटबन्दी या पिछले साल इसी तरह लॉकडाउन लगाकर पूर्व में भी जनता को मुसीबत में डाल चुकी है,जिसके कारण कई लोगों को तो अपनी जान से तक हाथ धोना पड़ा है।