वैक्सीनेशन के उद्घाटन के नाम पर परेशान करने पर
ऋषिकेश की जनता ने लगाये प्रेमचंद अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कोरोना संक्रमण से जहाँ आज पूरा हिंदुस्तान जूझ रहा है,इस बीच कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन किया जाना जनता के लिए एक राहत भरी खबर है,उसी राहत को भाजपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने उस समय लोगों के लिए मुसीबत बना दिया जब वे ऋषिकेश के एक वेक्सीनेशन सेंटर में उद्घाटन के लिए दो घंटे विलंब से पहुँचे!लाइन में खड़ी जनता इतनी गर्मी में खड़ी अगर इंतजार करेगी तो उनका भड़कना भी लाजिमी है ही,सवाल ये खड़ा होता है कि आपदा के इस दौर में जनता को वैक्सीनेशन के उद्घाटन के नाम पर परेशान करना किस तरह जायज़ है?