दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद वापस लौटे पीएम मोदी, सीएम धामी ने की ये भेंट…

0
49

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से वापस लौट गए। मोदी बद्री केदार के दर्शनों और पुननिर्माण कार्यो का जायजा लेने के लिए अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की सुबह तड़के 6:30 पर देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहाँ से वो केदारनाथ को रवाना हुए थे।

अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शनिवार सुबह 8:30 केदारनाथ से वापस जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से कुछ देर बाद वो विशेष विमान से दिल्ली को रवाना हुए। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री धामी सहित कई नेताओं ने उन्हें एयरपोर्ट से विदाई दी।

सीएम धामी ने अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई और ब्रह्मकमल से सुसज्जित टोपी पीएम मोदी को अपने हाथों से भेंट की।जिसके बाद कुछ खास तरह के जूस व मिठाई भी उनके विमान में रखवाई गई। जिसके बाद मोदी एयरपोर्ट से दिल्ली को रवाना हुए।

ये नेता रहे एयरपोर्ट पर मौजूद
देहरादून। देहरादून एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को विदाई देने वालों में मुख्यमंत्री धामी व राज्यपाल गुरमीत सिंह के अलावा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, अजय भट्ट, विस अध्यक्ष रितु खंडूरी, मधु चौहान, अनिता ममगाईं, कल्पना सैनी, सुनील उनियाल गामा, माला राज लक्ष्मी शाह, रेखा आर्य, खजनदास, चंदन रामदास आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here