उत्तराखण्ड के चुनावी रण में उतर आये पीएम नरेंद्र मोदी आज श्रीनगर,कल और परसों करेंगे अल्मोड़ा व रुद्रपुर में रैलियां..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने को बीजेपी ने बड़ी रैलियां शुरू कर दी हैं।जिसमें आज स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के लिये श्रीनगर गढ़वाल में बड़ी रैली करेंगे। पार्टी ने पीएम मोदी की रैलियों को सफल बनाने के लिये बड़ी तैयारियाँ की है।पीएम मोदी आज 10 फरवरी को श्रीनगर,कल 11 फरवरी को अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में जनसभाओं को संबोधित करने के लिए उत्तराखण्ड पहुँच रहे हैं।चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में जनसभाओं पर रोक हटाने के बाद अब राजनीतिक दलों ने आखिरी दौर में अपने स्टार प्रचारकों के जरिए चुनावी जंग फतह करने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है।श्रीनगर गढ़वाल की रैली में आसपास की 9 विधान सभाओं से लोग फिजिकली जुड़ेंगे,जबकि अन्य विधानसभाओं के लोग वर्चुअल माध्यम से जोड़े जाएंगे,वही अल्मोड़ा और रुद्रपुर की रैली में करीब डेढ़ दर्जन सीटों से कार्यकर्ता और समर्थक फिजिकली तो से आसपास के सीटों पर वर्चुअल प्रसारण से लोग जुड़ेंगे।श्रीनगर में आज होने वाली पीएम मोदी की रैली के लिये भाजपा प्रत्याशी डॉ धन सिंह रावत के नेतृत्व में आज गढ़वाल क्षेत्र के भाजपाइयों का जन सैलाब श्रीनगर में उमड़ रहा है।