दल्ला भीमलेत मोटर मार्ग के बनने से मुश्किल में ग्राम पंचायत जसपुर के बाशिन्दे …
अरुण नेगी,जागो उत्तराखण्ड,टिहरी
टिहरी जनपद के भिलंगना विकासखंड क्षेत्र में PMGSY की दल्ला भीमलेत मोटर मार्ग के निर्माण कार्य से ग्रामीणों की पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई है, साथ ही स्कूली बच्चों का पैदल मार्ग भी बन्द हो गया है,इसके अलावा सिंचाई गूल व सिंचित भूमि भी पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो गई है,जिससे ग्रामीणों को अनेकों समस्याओ से जूझना पड़ रहा है,
अभी तक ग्रामीणों को दबान का मुआवजा तक नही दिया गया है, केवल कोरे आश्वासन ही मिल रहा है और कुछ नही…