कल्जीखाल ब्लॉक में पीएमजीएसवाई की सड़कें गुणवत्ता में उतरी खरी..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आज मंगलवार को राजपाल सिंह रावत उपाध्यक्ष प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना अनुश्रवण परिसद द्वारा पीएमजीएसवाई लोक निर्माण विभाग सतपुली के अंतर्गत कल्जीखाल ब्लॉक की सड़कों का निरीक्षण किया गया,जिसमें ढाडूखाल से कुण्ड मोटरमार्ग के स्टेज फर्स्ट व सेकंड के अनुरक्षण, कल्जीखाल साकनीबड़ी स्टेज सेकंड के अनुरक्षण,कल्जीखाल डूंगरा से सूजाखाल, निर्माणाधीन,शामिल हैं,निरीक्षण में विभागीय अधिकारियों के साथ स्थानीय निवासी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया,कल्जीखाल पहुँचने पर स्थानीय कर्मचारियों द्वारा उपाध्यक्ष रावत का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया,पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता सतपुली द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत संचालित मार्गों का रखरखाव एवं अनुरक्षण कार्य करवाया जा रहा है,जिसके सन्दर्भ में वृस्तृत जानकारी उपाध्यक्ष रावत जी को उपलब्ध करा दी गयी है,सड़कों के निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष रावत द्वारा मोटर मार्ग में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं के निराकरण हेतु भी उनको आश्वस्त किया गया,मोटर मार्गों के निरीक्षण के उपरांत उपाध्यक्ष रावत द्वारा ब्लाक परिसर कल्जीखाल का भ्रमण कर ब्लॉक कार्यालय के बेहतरीन निर्माण की सराहना की गयी।
मोटर मार्गों के निरीक्षण एवं ब्लॉक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पीएमजीएसवाई से सम्बंधित ई.ए. के.नेगी,अधिशाषी अभियन्ता, यू आरआरडीए ,देहरादून,ई.जगदीश खाती, पीएमजीएसवाई, सतपुली,ई.रणवीर सिंह,सहायक अभियन्ता, ई. विश्वास सैनी,कनिष्ठ अभियन्ता, सत्यप्रकाश भारद्वाज,बीडीओ,कल्जीखाल,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शैलेन्द्र नौटियाल,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य,दिगम्बर सिंह रावत,कनिष्ठ प्रमुख अजय पटवाल,धर्मेन्द्र प्रधान,टंगोली,जयकिशन थपलियाल,प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल आदि उपस्थित थे।