त्योहारी सीजन के लिए पुलिस महकमे ने कसी कमर

0
68

दून में ऐसी होगी कानून व्यवस्था
देहरादून। दीपावली समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है। सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स भी बढ़ाई है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए देहरादून को 8 जोन में बांटा गया है। साथ ही शहर में 21 सेक्टर तैयार किए गए हैं। इन सभी क्षेत्रों में 50 सब इंस्पेक्टर समेत पीएसी की कई कंपनियां तैनात रहेंगी।
प्रत्येक जोन की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में सर्कल ऑफिसर को नियुक्त किया गया है। जबकि, अलग-अलग सेक्टरों की जिम्मेदारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर को दी गई है। साथ ही सब सेक्टर की जिम्मेदारी चैकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को दी गई है।पुलिस महकमे के मुताबिक दीपावली के त्योहार को देखते हुए सभी थाना, चैकी स्तर पर विशेष रूप से पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। शहरी क्षेत्रों के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, सार्वजनिक जगहों और बाजारों में सुरक्षा व चैकसी बढ़ाने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड गाइडलाइन को हर हाल में लागू करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here