देहरादून में पुलिस का स्पा सेंटर पर छापा!..

0
113

देहरादून पुलिस का स्पा सेंटर पर छापा!..

गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

देहरादून में लगातार स्पा सेंटरों में पुलिस को अनैतिक कामों व कई खामियों की शिकायत मिल रही थी,जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश में आज कैंट थाना के अन्तर्गत आने वाले स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापा मार कर कार्यवाही की!छापे की कार्यवाही में बिंदाल चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से सब इंस्पेक्टर मोहन सिंह व महिला सब इंस्पेक्टर अनीता नेगी व पुलिस टीम थी, टीम को स्पा सेंटरों में कोई अनैतिक काम तो नहीं मिला पर मंत्रा, डिलाइट एवं रोशनी स्पा में हुत सी अनियमितता मिली, जैसे स्पा सेंटर के मालिकों ने स्पा सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन नहीं करवाया गया, स्पा कर्मचारियों द्वारा मास्क नहीं पहना गया था,व सेंटरों पर लाइसेंस के विरुद्ध कर्मचारियों को रखा गया था। इस पर उक्त तीनों सेंटरों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया था। मंत्रा स्पा ने तो सभी हदें पार करते हुए लेबर डिपार्टमेंट द्वारा जारी लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया गया, इस पर पुलिस द्वारा सम्बंधित विभाग को पत्र लिखकर भी सूचित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here