श्रीनगर में उत्तराखण्ड पुलिस की राइफल-पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड़ पुलिस की 17 वीं अंतरजनपदीय पुलिस एवं वाहिनी राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से श्रीनगर के एसएसबी फायरिंग रेंज में हो गया है,सीसीसी सेंटर एसएसबी श्रीनगर के डीआईजी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया,शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 19 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं
जिनमें पुलिस के जवान, पीएससी,एटीएस, एटीसी, एसडीआरएफ के जवान शामिल हैं,एसएसपी पौड़ी ने बताया कि पौड़ी जनपद प्रतियोगिता की मेजबानी भी कर रहा है,उन्होने बताया कि रूद्रप्रयाग व टिहरी जनपद की पुलिस टीमें प्रतियोगिता में शामिल नहीं हैं
वहीं उन्होनें बताया कि 21 सितंबर को प्रतियोगिता का समापन होगा, इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक गढवाल क्षेत्र अजय रौतेला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे
जनपद स्तरीय इस प्रतियोगिता में जो भी टीम जीतेगी उसे नेशनल लेवल पर फायरिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका भी मिलेगा।