जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग…
पौड़ी जनपद के लैंसडाउन थाने में स्थानीय लोगों से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट…
मुख्यमंन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के गृह क्षेत्र पौड़ी जनपद के लैंसडाउन थाने में स्थानीय लोगों से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का आरोप है,आरोप है कि पुलिसकर्मी जो संख्या में लगभग आठ-दस थे,नशे में धुत्त थे और उन्होंने बेल्ट और लात घूशों से जमकर मारपीट की,पीड़ित जो कि स्थानीय कारोबारी हैं, जब अपने माल की चोरी की शिकायत लेकर लैंसडाउन थाने पहुंचे,तो आरोप है कि वहाँ मौजूद एसआई नीरज त्यागी और अरविन्द पंवार समेत लगभग आठ-दस पुलिसकर्मी जो नशे में धुत्त थे ने अचानक शिकायत लेकर पहुँचे दो स्थानीय कारोबारियों पर अचानक हमला बोल दिया,इसके बाद अपना मेडिकल करवाकर पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत पौड़ी के एसएसपी से कर दी गयी है,पीड़ित “जागो उत्तराखण्ड” कार्यालय पहुँचे और अपनी पूरी व्यथा सुनायी,पीड़ितों की व्यथा उन की ही जुबानी सुनिये…
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1871410012882415&id=909303425759750