आभार त्रिवेन्द्र!आप आये खड्ड भरे,विकास बिल से निकला बाहर..

0
882

आभार त्रिवेन्द्र!आप आये खड्ड भरे,विकास बिल से निकला बाहर..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कल पौड़ी दौरे से पहले आज रात गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी की सड़कों में वर्षों से पड़े बड़े-बड़े गड्ढों को भरा जा रहा है,जिसको लेकर आम आदमी हैरान है,कि क्या ये ही डबल इंजन का विकास है! जो मुख्यमंत्री के आने पर आज रात बिल से बाहर निकल आया है,पौड़ी ही नहीं सारे पहाड़ी क्षेत्र में सभी जगह यही हालात हैं,ऐसे में सवाल ये पैदा होता है कि क्या मुख्यमंत्री या मन्त्रियों के दौरा होने पर ही सड़कों पर पड़े इन जानलेवा गड्ढों को भरकर रोज चोटिल हो रही जनता के जख्मों पर मरहम लगाया जायेगा और नगरपालिका या जिला प्रशासन केवल उसी रात कुम्भकर्णी नींद से जागेंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here