महंत इन्द्रेश अस्पताल द्वारा पीपीपी मोड में संचालित पौड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टर की पिटाई का मामला..

0
1343

महंत इन्द्रेश अस्पताल द्वारा पीपीपी मोड में संचालित पौड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टर की पिटाई का मामला..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

जिला अस्पताल पौड़ी जिसे पीपीपी मोड में महंत इन्द्रेश अस्पताल को दे दिया गया है,में सेवा दे रहे कुछ डाक्टर्स की शराब के नशे में धुत होकर हुडदंग मचाने पर पिटाई होने का मामला सामने आया है,मामला इस कदर बढा की इस लडाई में लाठी-डंडे तक चलने लगे। दरअसल पीजी हॉस्टल में रह रहे जिला अस्पताल पौड़ी के डाक्टरर्स पर पीजी हॉस्टल के मालिक ने आरोप लगाया है कि डाक्टरर्स की टीम देर रात शराब के नशे में चूर होकर हर रोज हॉस्टल में जमकर हुडदंग मचा रही थी,जिन्हें समझाया भी गया,लेकिन डाक्टर्स की टीम नहीं मानी और हॉस्टल के मालिक की धर्मपत्नी का गला पकडकर उसे जान से मारने की कोशिश तक करने लगी!ऐसे में गैस्ट हाउस के मालिक ने जमकर डॉक्टर्स की टीम की लाठी डण्डो से धुनाई कर डाली!ये घटना डाक्टरर्स ने अपने फोन पर कैद कर ली और मामले को लेकर थाने जा पहुँची।डाक्टरर्स की टीम का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला मामूली सी कहा सूनी में कर दिया गया।मामले में थाना कोतवाली पौड़ी ने घायल डॉक्टर डॉ राहुल सैनी की तहरीर पर हॉस्टल मालिक गुंजन नेगी उनकी पत्नी अंजलि नेगी तथा 6-7 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।उधर हॉस्टल संचालक गुंजन नेगी और उनकी पत्नी अंजलि नेगी का कथन है कि पुलिस उनकी तहरीर को रिसीव न करते हुये एकपक्षीय कार्यवाही कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here