देहरादून । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह चार दिवसीय गढ़वाल मण्डल दौरे के दौरान 16 नवम्बर को प्रातः 7.30 बजे देहरादून से चलकर डोईवाला ऋषिकेश हरिद्वार होते हुए 10.30 बजे कोटद्वार पहुंचेंगे। गढ़वाल मण्डल भ्रमण के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह विभिन्न स्थानों में कार्यकर्ता बैठक एवं कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह ने बताया कि प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष प्रीतम सिंह 16 नवम्बर से 19 नवम्बर तक गढ़वाल मण्डल दौरे के दौरान 16 नवम्बर को कोटद्वार में कार्यकर्ता बैठक में प्रतिभाग करने के उपरान्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। अपराह् 1200 बजे दुगड्डा तथा 12.45 बजे गुमखाल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के उपरान्त 1345 बजे सतपुली में कार्यकर्ता बैठक में प्रतिभाग करेंगे। रात्रि विश्राम पौडी तथा 17 नवम्बर को पौडी में जिला कांग्रेस कमेटी पौडी द्वारा किसान विरोधी बिलों, बेरोजगारी, मंहगाई एवं भ्रष्टाचार के विरोध में आयोजित धरने में प्रतिभाग करने के उपरान्त श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगें। श्रीनगर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं 13 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के उपरान्त 15 बजे रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 16 बजे रूद्रप्रयाग में कार्यक्र्ताओं से भेंट करने के उपरान्त कर्णप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम कर्णप्रयाग तथा दिनांक 18 नवम्बर 2020 को प्रातः 1030 बजे कर्णप्रयाग में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के उपरान्त 1100 बजे गोपेश्वर में जिला कांग्रेस कमेटी चमोली के पदाधिकारियों एवं कार्यर्काओं के साथ बैठक करेंगे। 13 बजे गोपेश्वर में कार्यकर्ता बैठक के बाद श्रीबद्रीनाथ को प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम श्री बद्रीनाथ तथा 19 नवम्बर को प्रातः श्रीबद्रीनथ में पूजा अर्चना के पश्चात जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, रूद्रप्रयाग, श्रीनगर, देवप्रयाग होते हुए देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।