द्वारीखाल के दूरस्थ क्षेत्र दाबड में प्रमुख राणा का जनता दरबार..

0
599

द्वारीखाल के दूरस्थ क्षेत्र दाबड में प्रमुख राणा का जनता दरबार..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्‍तर्गत बुधवार विकासखण्‍ड द्वारीखाल के अन्‍तर्गत न्‍याय पंचायत दाबड में प्रवासी/स्थानीय क्षेत्रवासियों की समस्‍याओं के निदान एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्‍न विकास कार्यों की समीक्षा एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कोरोना महामारी के दौरान लगातार कार्य कर रहे प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्‍यों को शाल भेंट कर स्‍मृति चिन्‍ह से सम्‍माननित किया गया व महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन करने हेतु उपहार भी भेंट किये गये। कार्यक्रम में प्रधान दाबड राजेन्‍द्र सिंह,प्रधान अमोला श्रीमती साधना देवी,प्रधान किंसुर दीप चन्‍द, प्रधान चांदपुर श्रीमती रेखा बिष्‍ट , प्रधान कांडी प्रहलाद सिंह, उप प्रधान कांडी द्वारिका प्रसाद , क्षे०पं०स० श्रीमती राखी राणा, क्षे०पं०स०बिट्टू बिष्‍ट , क्षे०पं०स० प्रमोद बिंजोला,प्रधान संगठन के अध्‍यक्ष अर्जुन सिंह, सत्‍य प्रसाद गुरूजी, पं० श्‍याम प्रसाद बडथ्‍वाल,मनोज नेगी,ग्राम कांडी,कालिका प्रसाद ,सुग्रीव सिंह नेगी,विक्रम सिंह बिष्‍ट , अरविन्‍द बिष्‍ट,सहदेव बिष्‍ट, प्रभुदयाल,समस्‍त महिला मंगल दल, विकास खण्‍ड के कर्मचारी गण एवं युवक मंगल दल उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here