चैलूसैंण क्षेत्र की पानी की समस्या होगी दूर,प्रमुख राणा ने दिये अधिकारियों को स्थानीय लोगों की समस्याओं को नजऱअंदाज़ न करने के आदेश..

0
483

चैलूसैंण क्षेत्र की पानी की समस्या होगी दूर,प्रमुख राणा ने दिये अधिकारियों को स्थानीय लोगों की समस्याओं को नजऱअंदाज़ न करने के आदेश..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्‍तर्गत विकासखण्‍ड द्वारीखाल के अन्‍तर्गत न्‍याय पंचायत चैलूसैंण में प्रवासी/स्थानीय क्षेत्रवासियों की समस्‍याओं के निदान एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्‍न विकास कार्यों की समीक्षा एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख महेन्‍द्र राणा द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों को साफ-साफ निर्देशित किया जा रहा है कि कोई भी गरीब व्‍यक्ति सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिये,उन्होंने कहा कि वे प्रवासीय भाईयों को स्‍वरोजगार अपनाने हेतु प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं और क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्‍भव कोशिश करते रहेंगे।इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा मनरेगा योजना के तहत बने पानी के टैंक में पानी न आने की शिकायत पर बीडीओ को मामले की जाँच के आदेश दिये हैं,उन्होंने कहा कि हर हाल में इलाके की गम्भीर पेयजल समस्या के समाधान का प्रयास किये जायेंगे। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत नहीं बख़्शा जायेगा,इस मौके पर कोरोना महामारी के दौरान लगातार कार्य कर रहे कोरोना वारियर, प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्‍यों को शाल भेंट कर स्‍मृति चिन्‍ह से सम्‍माननित किया गया व महिला मंगल दलों को उपहार भेंट किये गये। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्‍य मस्‍ट धर्मेन्‍द्र बिष्‍ट द्वारा प्रमुख महेन्‍द्र सिंह राणा जी को चांदी के मुकुट से नवाजा गया,कार्यक्रम में प्रधान सुराडी श्रीमती नीलम देवी , प्रधान मस्‍ट श्रीमती शांति देवी, प्रधान पाली डब० श्रीमती शोभा देवी, प्रधान शीला डांडा श्रीमती यशोदा देवी, प्रधान बमोली श्रीमती विनीता रावत, प्रधान सिमल्‍या डब० श्री उमेश सिंह, प्रधान डोबर प्रमोद डोबरियाल, कनिष्‍ठ उप प्रमुख रविन्‍द्र सिंह रावत, क्षे०पं०स०मस्‍तान सिंह, क्षे०पं०स० श्रीमती आराधना देवी, क्षे०पं०स०कीरत सिंह, जितेन्‍द्र सिंह,राजमोहन,भारत सिंह,प्रमोद बिंजोला, प्रधान संगठन के अध्‍यक्ष अर्जुन सिंह , पूर्व जिला पंचायत सदस्‍य सुखदेव सिंह राणा ,किशोर डोबरियाल,धर्मेन्‍द्र सिंह,जिला पंचायत सदस्‍य श्रीमती रंजना देवी,समस्‍त महिला मंगल दल, विकास खण्‍ड के कर्मचारी गण एवं युवक मंगल दल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here