यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत द्वारीखाल ब्लॉक में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की जनसभा में विधानसभा क्षेत्र की मातृशक्ति और स्थानीय जनता भारी संख्या में पहुँची!सभा का आयोजन द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा द्वारा किया गया था और सही मायने में सभा में पहुँची जनता महेंद्र राणा समर्थक थे,जो 2022 विधानसभा चुनाव में द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा को अपना विधायक देख रहे हैं।सभा को संबोधित करने हेतु नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक सल्ट रणजीत सिंह रावत, पूर्व सांसद प्रत्याशी मनीष खण्डूरी एवं पूर्व विधायक राजकुमार भी द्वारीखाल पहुँचे और सभी ने एक सुर में द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा के विकासशील कार्यप्रणाली की तारीफ़ करते हुये जनता से उनको विधानसभा भेजने का आह्वान किया,ब्लॉक प्रमुख राणा ने इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत जनसभा में पहुँचे सभी नेताओं का आभार प्रकट करते हुये जनता से वादा किया कि वे आगे भी जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे!जनसभा के आरम्भ में द्वारीखाल के बिरमोलीखाल ग्रामसभा के सैंणा गाँव के मूल निवासी शहीद सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया। ब्लॉक प्रमुख राणा द्वारा नवनिर्मित बीडीसी सभागार का नाम भी स्वर्गीय जनरल रावत को श्रद्धांजलि स्वरूप उनके नाम पर कर दिया गया है।
“जागो उत्तराखण्ड” द्वारा यमकेश्वर से द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा की काँग्रेस टिकट पर दावेदारी पर पूछे गये सवाल पर हालांकि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने अन्तिम मोहर हाईकमान पर छोड़ने की बात कहकर बात टाल दी!लेकिन जिस तरह प्रीतम सिंह खेमे के नेताओं ने सभा में द्वारीखाल प्रमुख राणा की कार्यशैली की तारीफ़ की उससे यही महसूस होता है कि प्रीतम सिंह खेमा राणा को यमकेश्वर से काँग्रेस का टिकट दिलवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा,यमकेश्वर से 2017 में चुनाव लड़े शैलेन्द्र रावत भी काँग्रेज़ का टिकट माँग रहे हैं और पिछले दिनों डाडामण्डी में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत और उनके खेमे के नेताओं ने उनके पक्ष में जनसभा भी की थी,जिसमें काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,कोटद्वार के पूर्व विधायक और पूर्व कैबिनेट मन्त्री सुरेंद्र सिंह नेगी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की थी और सभा में भीड़ इकठ्ठा करने में अपना दम खम दिखाया था,लेकिन जिस तरह द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने अकेले दम पर लगभग 5000 समर्थकों की भीड़ जनसभा हेतु खड़ी कर दी!उसने यह तो स्पष्ठ कर ही दिया है कि यमकेश्वर से काँग्रेस के टिकट पर उनकी दावेदारी कितनी मजबूत है।जनसभा का संगीता ढौंडियाल,अनिल बिष्ट,हास्य कलाकार कृष्णा बगोट आदि कलाकारों ने बेहतरीन मनो रंजन भी किया।