फोटोग्राफी के साथ साथ निशानेबाजी में भी प्रीतम-स्वदेश नेगी भाइयों का जलवा…

0
310

फोटोग्राफी के साथ साथ निशानेबाजी में भी प्रीतम-स्वदेश नेगी भाइयों का जलवा…
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

फ़ोटोग्राफी के साथ निशानेबाजी में भी प्रीतम-स्वदेश नेगी भाइयों का जलवा

जिला राइफल एसोसिएशन, पौड़ी गढ़वाल के तत्वाधान में आयोजित 37वीं जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के अन्तिम दिन कल कण्डोलिया मैदान में 40 मीटर दूरी के गुब्बारा शूटिंग में महिला वर्ग, पुरूष वर्ग व छात्र वर्ग का तथा क्लेपिजन शूटिंग में पुरूष वर्ग व महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी,सम्पूर्ण प्रतियोगिता में अधिकारियों, पत्रकारों और कई पेशेवर निशानेबाजों ने बेहतरीन निशानेबाजी का प्रदर्शन किया, जिला मुख्यालय व आस पास के क्षेत्रों से निशानेबाजों ने उत्साह के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के ओवर आल चैम्पियन पुरूष वर्ग में प्रख्यात छायाकार एवं वीडियोग्राफर खिर्सू के प्रीतम सिंह नेगी व महिला वर्ग में मंजू उनियाल ने जीता, पुरुस्कार स्वरूप दोनों चैंपियनों को 25-25 हजार रूपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया,प्वांइट 22 बोर राईफल शूटिंग के पुरूष वर्ग में भी एक बार फिर प्रथम पुरूस्कार प्रख्यात छायाकार एवं वीडियोग्राफर प्रीतम सिंह नेगी ने जीता, द्वितीय पुरुस्कार उनके छोटे भाई स्वदेश नेगी को मिला,स्वदेश नेगी गणित के अध्यापक हैं और अपने बड़े भाई प्रीतम नेगी की तरह बेहतरीन छायाकार एवं वीडियोग्राफर भी हैं,दोनों भाई विशेष रूप से खिर्सू-पौड़ी क्षेत्र की प्राकृतिक सुन्दरता को अपनी फोटो व वीडियोग्राफी कला के माध्यम से देश-विदेश के लोगों तक पहुंचाकर इस क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने में भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं,तृतीय पुरुस्कार बंटी ने प्राप्त किया, जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के प्रथम दिन 50 मीटर दूरी की प्वांइट 22 बोर राईफल शूटिंग में पुरूष सिविल वर्ग, महिला वर्ग, महिला टैक्नीकल वर्ग, छात्र वर्ग, पुरूष टैक्नीकल वर्ग, सिविल अधिकारी वर्ग, पत्रकार वर्ग तथा पुरूष 60 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के मैच आयोजित किये गये। दूसरे दिन चार सोपानों में 20 मीटर दूरी की रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग, 30 मीटर दूरी की तीरंदाजी में पुरूष वर्ग, महिला वर्ग, छात्र वर्ग, सिविल अधिकारी वर्ग व वरिष्ठ नागरिक के मैच हुए।
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि तहसीलदार पौड़ी हरिमोहन खण्डूड़ी द्वारा पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।महिला वर्ग में प्रथम मंजू उनियाल, द्वितीय समीक्षा चैहान, तृतीय प्रमिला रावत, छात्र वर्ग में प्रथम दीपका चैधरी, द्वितीय कविराज नेगी, तृतीय गिरिराज नेगी, पुरूष टेक्निकल वर्ग में प्रथम कलम सिंह नेगी, द्वितीय बकुल सिंह रावत, तृतीय शेर सिंह थपलियाल, सिविल अधिकारी वर्ग में प्रथम दीपक गुप्ता, द्वितीय डाॅ0 एस.के. बरनवाल (एडीएम पौड़ी), तृतीय अंशुल सिंह (एसडीएम पौड़ी), पत्रकार वर्ग में प्रथम गणेश सिंह नेगी, द्वितीय पंकज रावत, सीनियर सिटिजन में प्रथम डी.डी. एस. पटवाल, द्वितीय आर.ए.सिलास, तृतीय विमल नैथानी विजेता रहे।रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग में पुरूष वर्ग में प्रथम दिनेश रावत, द्वितीय सोनम परवाल, तृतीय स्वदेश सिंह नेगी तथा क्लोपिजन शूटिंग में पुरूष वर्ग में प्रथम दीपक गुप्ता, द्वितीय प्रीतम सिंह, तृतीय शिवचरण सिंह, महिला वर्ग मेंं प्रथम मंजू उनियाल, द्वितीय पूनम, तृतीय प्रमिला रहे। वहीं गुब्बारा शूटिंग में महिला वर्ग में प्रथम समीक्षा चैहान, द्वितीय मंजू उनयिाल, तृतीय दीप्ति रौथाण, पुरूष वर्ग में प्रथम आफताब, द्वितीय कलमसिंह नेगी, तृतीय शिवचरण भण्डारी, छात्र वर्ग में प्रथम आकाश कुमार, द्वितीय साहिल, तृतीय कविराज नेगी विजेता रहे। जबकि तीरदांजी प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में प्रथम सुदर्शन रावत, द्वितीय नवनीत नेगी, तृतीय निखिल रावत, महिला वर्ग में प्रथम दीप्ति रौथाण, छात्र वर्ग में प्रथम कविराज नेगी, द्वितीय गौरव, तृतीय मंजीत रावत तथा सीनियर सिटिजन वर्ग में प्रथम दिगम्बर सिंह रावत, द्वितीय कलम सिंह नेगी, तृतीय डी.डी.एस.पटवाल विजेता रहे।इस मौके पर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जसपाल सिंह नेगी, त्रिभुवन उनियाल, केशर सिंह असवाल सहित विजेता प्रतिभागी एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here