चिन्यालीसौड़ में विभिन्न समस्याओं को लेकर पीएमजीएसवाई कार्यालय में क्रमिक धरना..!

0
260

चिन्यालीसौड़ में विभिन्न समस्याओं को लेकर पीएमजीएसवाई कार्यालय में क्रमिक धरना..!

सूर्यप्रकाश,जागो ब्यूरो चिनयालीसौड़:

उतरकाशी जनपद के विकास खण्ड चिन्याली सौड़ मे पंचायत जन प्रतिनिधियों ने अपनी छह सूत्री मांगो के निराकरण को लेकर गाजे बाजे ढोल नगाडे के साथ पीएमजीएसवाई कार्यालय के बाहर अपना क्रमिक धरना शुरु कर दिया हेै।निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुद्धवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने पी0एम0 जी0 एस0 वाई0 विभाग चिन्यालीसौड़ कार्यालय के बाहर धरना शुरु किया है। विकास खण्ड के ग्राम पंचायतो से पहुचे दर्जनो जनप्रतिनिधियों ने ढोल नगाणों एंव गाजे बाजे के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर अपना अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना शुरू किया हेै।प्रधान संगठन के अध्यक्ष कोमल सिहं राणा, प्रधान बिशन लाल ने बताया कि विकास खण्ड़ के कई मोटर मार्गो का निर्माण प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत विभाग द्वारा किया गया है लेकिन अभी तक काश्तकारों का प्रतिकर भुगतान नहीं मिल पाया है, जबकि सड़क निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों पेयजल टैंक, चालखाल, पैदल रास्ते, पेयजल लाइन आदि प्रभावित होने से इनका पुनः निर्माण नही हो पाया जिसके चलते जन प्रतिनिधियो एंव प्रभावित काश्तकारों में विभाग कि प्रति आक्रोष बना हुआ है। प्रतिनिधियों ने बताया कि समस्या के समाधान को लेकर समय समय पर विभाग को लिखित व मौखिक रूप से सूचना भेजी गई,लेकिन विभाग द्वारा कार्यवाही न किये जाने से नाराज प्रतिनिधियों को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ा,पंचायत प्रतिनिधियो के समर्थन में धरना स्थल पर पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, नगरपालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट, व कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि राजेन्द्र रांगड़,सामाजिक कार्यकर्ता सुमनबडोनी ने धरने का समर्थन करते हुए प्रतिनिधियो की मांगो का जायज बताते हुए मांगे पूरी होने तक धरने को समर्थन देने की बात कही।वहीं धरने पर बैठे लोगों की माँग है कि धरासू तराकोट जिब्या मोटर मार्ग का प्रतिकर भुगतान एंव पुल निर्माण,जगड़ गांव मोटर मार्ग,कोटबागी मोटर मार्ग बनाड़ी मोटर मार्ग,जेखणी मोटर मार्ग,बगोड़ी मोटर मार्ग निर्माण मे काश्तकारो की अधिग्रहण की गयी जमीन का प्रतिकर भुगतान एंव क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों का पुनः निर्माण शीघ्र करने की माँग पर धरने पर बैठे लोग कर रहे हैं, इस अवसर पर प्रधान रुक्मणि देवी, शिवराज बिष्ट, प्रमोद रावत, जगमोहन राणा,गजेन्द्र चमोली, मुकेश सेमवाल, घनानन्द चमोली, नत्थी सिहं राणा, रोशनी रांगड़, संतोष जगुड़ी, मनजीत रमोला, सुरेन्द्र कैंतुरा, शीशपाल चौहान, धन सिहं पंवार, अजब सिहं रजवार, गजेन्द्र राणा, तेग सिहं, नगेन्द्र सिहं, हुकमसिहं रांगड़, शम्भूप्रसाद,जयानन्द जोशी, गोविन्द सिहं आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here