लोनिवि के अभियंताओं ने प्रमुख अभियन्ता से मिलकर नये संघ गठन की रखी माँग..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
सोमवार को लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड में सहायक अभियंता संवर्ग से चयनित अभियंताओं ने प्रमुख अभियंता इं. हरिओम शर्मा से यमुना काॅलोनी स्थित कार्यालय में मुलाकात की,लोक निर्माण विभाग के इन अभियंताओं ने प्रान्तीय अभियंता सेवा संघ गठन के लिए समस्त संघ सदस्यों के अभिलेख उन्हें उपलब्ध करवाए। उन्होंने इस नए संघ को उत्तराखंड शासन से मान्यता दिलाने की भी मांग की,प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने सहायक अभियंता संवर्ग के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह शासन स्तर पर उनकी मांग को रखेंगे। यमुना काॅलोनी में हुई इस बैठक में लोनिवि के इं. प्रवीण कुमार बहुखंडी, इं. सुरेश तोमर, इं. पंकज बड़थ्वाल, इं. राजेश चंद्रा, इं. शैलेंद्र मिश्रा, इं. सुरेश कुमार, इं. ऋतिका सेमवाल, इं. प्रवीण कर्णवाल आदि मौजूद रहे।