द्वारीखाल ब्लॉक मुख्यालय में नेटवर्क कनेक्टिविटी दुरस्त होने व मैदान बनने से क्षेत्रीय जनता की प्रमुख राणा से उम्मीदें चढ़ी परवान..

0
634

द्वारीखाल ब्लॉक मुख्यालय में नेटवर्क कनेक्टिविटी दुरस्त होने व मैदान बनने से क्षेत्रीय जनता की प्रमुख राणा से उम्मीदें चढ़ी परवान..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्‍तर्गत सोमवार को विकासखण्‍ड मुख्‍यालय द्वारीखाल में प्रवासी/स्थानीय क्षेत्रवासियों की समस्‍याओं के निदान एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्‍न विकास कार्यों की समीक्षा एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कोरोना महामारी के दौरान लगातार कार्य कर रहे प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्‍यों को शाल भेंट कर स्‍मृति चिन्‍ह से सम्मानित किया गया व महिला व युवक मंगल दलों को उपहार भेंट किये गये,कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा के कार्यकाल शुरूवाती कुछ महीनों में ही ब्लॉक मुख्यालय के पास ही मोबाइल टॉवर लगवाकर कई वर्षों से स्थानीय जनता व अधिकारियों के लिये सिरदर्द बनी नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या के समाधान और ब्लॉक मुख्यालय में स्थानीय जनता के एकत्रित होने हेतु ग्राउंड के निर्माण होने को बड़ी उपलब्धि मानते हुये प्रमुख राणा के प्रति आभार प्रकट किया गया,साथ ही उम्मीद ज़ाहिर की गयी कि जर्जर ब्लॉक मुख्यालय के भवन का भी उद्धार होगा और द्वारीखाल भी राणा के पूर्ववर्ती ब्लॉक कल्जीखाल की तरह विकास की ओर अग्रसर होगा।कार्यक्रम में प्रधान कलोडी विजय सिंह,प्रधान दिउसा यशपाल, प्रधान गूम लंगूर सन्‍नू देवी,प्रधान खडेती आशा देवी, प्रधान महर गाँव ममता देवी, प्रधान ग्‍वीन बडा श्रीमती कंचन देवी,प्रधान कोटलमन्‍डा दीपेन्‍द्र, प्रधान गहड श्रीमती संगीता देवी, प्रधान सिमल्‍या लंगूर श्‍याम सिंह , प्रधान भयांसू मोहम्‍मद गुलाम रब्‍बानी,प्रधान खजरी श्रीमती बबीता देवी,प्रधान बखरोडी गाँव कल्‍याण सिंह,प्रधान कुल्‍हाड श्रीमती सरिता देवी,प्रधान चमोलीगाँव श्रीमती मीना देवी,प्रधान सीला बांघाट श्रीमती प्रीति देवी,प्रधान पाटली श्रीमती मोनिका रावत,प्रधान ओडलबडा कुसुमलता, प्रधान भलगाँव सतीश चन्‍द्र, प्रधान राजखिल प्रदीप चन्‍द्र, क्षे०पं०स०कुल्हाड भारत सिंह,राजमोहन,ममता देवी,भगवती देवी,कल्‍पना देवी, जि०पं०स० कुलभूषण, क्षे०पं०स० विनीता देवी,प्रधान संगठन के अध्‍यक्ष श्रीसिंह, हुक्‍कम सिंह उनियाल,कनिष्‍ठ प्रमुख रवीन्‍द्र सिंह,सत्‍यवीर सिंह रावत,वन दरोगा मदन सिंह, सरोप सिंह,चन्‍द्रपाल सिंह नेगी, हरेन्‍द्र,समस्‍त महिला एवं युवक मंगल दल,विकास खण्‍ड के कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here