विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर राठ महाविद्यालय के छात्रों ने ली तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ!..

0
252

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर राठ महाविद्यालय के छात्रों ने ली तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आज राठ महाविद्या -लय पैठानी में ऑनलाइन माध्यम से नशे के प्रचलन के खिलाफ छात्रों को शपथ दिलाई गयी,शपथ प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी द्वारा दिलायी गयी,इस अवसर पर डॉ जितेंद्र नेगी ने कहा कि वर्तमान महामारी के दौर में स्वस्थ रहना सबसे बड़ी चुनौती है और नशा करने वाला व्यक्ति स्वस्थ नहीं रह सकता!उन्होंने कहा कि धूम्रपान, तम्बाकू, शराब या अन्य नशे से व्यक्ति के शरीर के जो ऑर्गंस डैमेज होते है,उनमें फेफड़े, लिवर और हार्ट प्रमुख हैं,कोविड से संकमण भी इन्हीं पर प्रमुखता से होता है,अतः नशा करने वाले व्यक्ति पर कोविड का प्रभाव ज्यादा हुआ है। इस अवसर पर राजकीय  महा- विद्यालय दोसापनी,नैनीताल से डॉ एम सी आर्य, राठ महाविद्यालय से डॉ राजीव दुबे, डॉ अखिलेश सिंह, डॉ देवकृष्ण ने व्याख्यान दिया,इसके पश्चात छात्रों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई गयी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here