विशेष अभियान चलाकर बनेंगे समाज के गरीब,कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों के राशन कार्ड ..
भाष्कर द्विवेदी जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी कर राशन कार्ड बनाने का अभियान शुरू करने को कहा है,केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने बताया कि देश के लगभग दो करोड़ लोगों को नया राशन कार्ड दिया जा सकता है।उनके अनुसार कूड़ा बीनने वालों,फेरीवालों, रिक्शा चालकों,प्रवासी श्रमिकों व बेघरों के राशन कार्ड बनाये जाएंगे,उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण गरीबों,कूड़ा बीनने वाले, फेरीवाले, रिक्शा चालक, प्रवासी मजदूरों, बेघर लोग और घूमंतू परिवारों के राशन कार्ड बनाए जा सकते हैं,कोरोना संक्रमण के दौरान समाज के गरीब,कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों को राशन न मिलने की खबरें सामने आयी थी कि स्थायी पता न होने की वजह से इन लोगों के राशन कार्ड ही नहीं बनाए जा सके हैं। राज्यों से कहा गया है कि वे समाज के निचले तबके के ऐसे लोगों को चिह्नित करने के लिए विशेष अभियान चलाकर उनके राशन कार्ड बनाएंगे,खाद्य सचिव पांडेय ने बताया कि पूरे देश में 4.39 करोड़ बोगस राशन कार्डों को रद कर,उनकी जगह नए राशन कार्ड बनाए गए हैं,इस प्रक्रिया में समाज के निचले तबके के लोगों को शामिल करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, खाद्य मंत्रालय की एडवाइजरी में राज्यों से 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है।जनपद पौड़ी के तहत सभी ग्रामीण विकास खंडों की ऐसी ही समस्याओं पर “जागो उत्तराखण्ड” ने जनपद पौड़ी के खाद्य और आपूर्ति अधिकारी कुशाल सिंह कोहली से बातचीत की..