उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की दो भर्तियों को लेकर बड़ा अपडेट, एक क्लिक में पढ़ें…

0
102

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो भर्तियों को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। जिसमें सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ‘ग) परीक्षा-2023  और अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक (लिखित) परीक्षा-2023 शामिल है। आयोग ने जहां समूह ‘ग परीक्षा की आंसर की जारी कर उसमें आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया है। वहीं कर व राजस्व निरीक्षक (लिखित) परीक्षा के परीक्षा केंद्र में संशोधन किया है। आइए जानते है अपडेट..

सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ‘ग) परीक्षा-2023 के सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन तथा विषयपरक जानकारी के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नपत्र की चारों सीरीज (A. B. C & D) की उत्तरकुंजी को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रसारित कर दिया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर Online Answer Key Objection हेतु दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दिनांक : 22 नवम्बर, 2023 से 28 नवम्बर, 2023 (समय रात्रि के 23:59:59 बजे तक) तक दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रति-प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रू0 50.00 का भुगतान करना होगा।

वहीं आयोग द्वारा अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा-2023 के रिक्त 85 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक (लिखित) परीक्षा-2023 हेतु जिला बागेश्वर (नगर कोड-3) के अंतर्गत आरक्षित परीक्षा केन्द्र 115 के नाम में संशोधन किया गया है। S.S.S.S.L.V. Government Girls College, Near Daak Banglow Kanda, Inter College, District- District- Bageshwar (केन्द्र कोड-115)  किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा उक्त परीक्षा केन्द्र के नाम में संशोधन से पूर्व प्रश्नगब मरीक्षा का प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लिया है, उक्त अभ्यर्थी पुनः संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड़ करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here