लद्दाख बॉर्डर पर उत्तराखंड का लाल शहीद

0
128

देहरादून। लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड के जवान के शहीद होने की खबर है। किच्छा के गौरीकला निवासी जवान देव बहादुर (24) पुत्र, शेर बहादुर के शहीद होने की खबर जैसे ही परिवार को लगी घर में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को गश्त के दौरान जवान देव बहादुर का पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया। इस दौरान हुए धमाके में वे शहीद हो गए। घटना की जानकारी परिवार को रात करीब 11 बजे मिली।
शहीद जवान देव बहादुर की भर्ती 2016 में भारतीय सेना के 6ध्1 गोरखा रेजिमेंट के बैच में हुई थी। जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
बता दें कि शहीद जवान का बड़ा भाई किशन बहादुर भी भारतीय सेना में है। वे इस वक्त ग्वालियर में तैनात हैं। शहीद देव बहादुर के परिवार में तीन भाई और एक बहन हैं। वे दूसरे नम्बर के थे।
शहीद के भाई  किशन ने बताया कि घटना गश्त के दौरान हुई थी। परिवार को सूचना रात को दी गई। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने शहीद के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here