सीएम योगी के आगमन को लेकर कैबिनेट मन्त्री डॉ धन सिंह रावत ने व्यवस्थाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश..

0
358

सीएम योगी के आगमन को लेकर कैबिनेट मन्त्री डॉ धन सिंह रावत ने व्यवस्थाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश..

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

प्रदेश के कैबिनेट मन्त्री डॉ. धन सिंह रावत ने यमकेश्वर विकासखण्ड के अंतर्गत महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्यानी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश के मुख्यमन्त्री धामी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करें। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं से मुलाकात कर पठन-पाठन की जानकारी ली। आयोजित बैठक के बाद डॉ धन सिंह रावत उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री योगी के पैतृक गांव पंचुर भी पहुंचे।यमकेश्वर विधानसभा के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डॉ धन सिंह रावत ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में शौचालय, विधुत,पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्व में ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें,कहा कि लोगों को आने-जाने हेतु अलग-अलग रास्ते बनाये जांय,जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि अतिथियों के लिए भव्य व सुन्दर मंच बनाया जाय।उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी के पैतृक गाँव पंचुर पहुँचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी जी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना,साथ ही उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात भी की। इस दौरान जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण कोटद्वार को निर्देशित किया कि प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि महाविद्यालय में जाने वाले मार्ग का सुधारीकरण तथा शौचालय में जाने वाले मार्ग को बेहतर बनाना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here