स्मरण: उत्तरप्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का टिहरी के गजा से है ये अटूट बंधन..

0
280
स्मरण: उत्तरप्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का टिहरी के गजा से है ये अटूट बंधन..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी गढ़वाल के निवासी आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की दोबारा शपथ लेने वाले योगी आदित्यनाथ का जनपद टिहरी के गजा से अटूट लगाव है। 1986-87 में राजकीय इंटर कालेज गजा में हाई स्कूल में अध्ययन करने वाले अजय सिंह बिष्ट के पिता तत्कालीन समय में जलागम प्रबंध परियोजना में राजकीय अधिकारी गजा क्षेत्र विकास खंड चम्बा में रहे हैं ।अजय सिंह बिष्ट के सहपाठी रहे वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह खाती बताते हैं कि उन दोनो ने साथ ही अध्ययन किया है।अजय सिंह बिष्ट मिलनसार थे।यहां से हाई स्कूल करने के बाद उनके पिता का स्थानांतरण गजा से होने के कारण वह यहां से चले गये,लेकिन गजा की यादें वह भूले नहीं हैं।उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वह गजा की यादें समेटे रहे और कृष्ण सुदामा मिलन की तरह अपने सहपाठी राजेन्द्र सिंह खाती को भूले नहीं तथा लखनऊ में उनसे आत्मीयता के साथ मिलकर इंटर कालेज गजा के लिए चार स्मार्ट क्लास देने को कहा तथा अपने ओ एसडी को गजा भेजकर अपना वायदा निभाना नहीं भूले ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here