नहीं रहे गायक-संगीतकार बप्पी लाहिरी..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
भारतीय संगीत जगत को एक और बड़ा झटका लगा है! 6 फरवरी को स्वर कोकिला लता मंगेशकर का लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ। जिसके बाद बंगाल की मशहूर गायिका संध्या मुखर्जी का भी मंगलवार शाम निधन हो गया था,बॉलीवुड अभी इस दुःख से उभरा भी नहीं था कि आज डिस्को बीट्स के सरताज संगीतकार बप्पी लाहिरी के निधन की खबर ने उसे और तोड़ दिया है। बप्पी दा का मुंबई में जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में निधन हो गया है। वह 69 वर्ष के थे।बप्पी दा ने 80-90 के दशक में कई फिल्मों में ब्लॉकबस्टर गाने दिए और अलग पहचान बनाई। बप्पी लाहिरी के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शोक व्यक्त किया,प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा हैं कि बप्पी लाहिरी का संगीत कई भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था। कई पीढ़ियों तक लोग उनके द्वारा किए कामों से खुद का जुड़ाव महसूस करते रहेंगे, उन्होंने कहा कि उनका जीवंत स्वभाव हर किसी को याद रहेगा। बप्पी लाहिरी के निधन से दुखी हूं, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। इसी के साथ देश की कई दिग्गज हस्तियों ने उनके आकस्मिक निधन पर दुख जाहिर किया है।बप्पी लहिरी का असली नाम आलोकेश लाहिरी था। उनका जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। उनके पिता का नाम अपरेश लाहिरी और माँ का नाम बन्सारी लाहिरी था,उनका जन्म बंगाली में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।बप्पी लाहिरी ने मात्र तीन साल की उम्र से तबला बजाना शुरू कर दिया था। उनकी शुरुआती ट्रेनिंग घर पर माता-पिता ने करवाई। बप्पी लहिरी को 2018 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता। गायक-संगीतकार बप्पी लाहिरी का अंतिम संस्कार गुरूवार किया जाएगा।