देहरादून/पिथौरागढ़ । रविवार की रात बादल फ़टने की वजह से तांगा गांव में आई तबाही के बाद रेसक्यू ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी रहा। एसडीआरएफ़ एसडीआरएफ़,एनडीआरएफ़, आईटीबीपी और पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं। अब तक 5 शवों को बरामद कर लिया गया है। 6 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। रविवार रात तांगा में बादल फ़टा था जिसके बाद 11 लोग भारी मलबे में दफ़न हो गए थे। स्थानीय विधाायक हरीश धाामी के साथ डीएम और एसपी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। विधाायक हरीश धाामी ने पूरे आपदा प्रभावित गांव को विस्थापित करने की मांग की है। तीन दिन से लगातार यहां सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रविवार रात बादल फ़टने से पत्थर कोट का गैला गांव में भी मलबा आया था और 3 लोगों की मौत हो गई थी।