भारी बारिश से ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय मार्ग जगह-जगह बाधित, अलकनन्दा भी उफान पर..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
श्रीनगर में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश से लेकर फरासू तक जगह जगह पहाड़ी से मलवा आने से बार बार बन्द हो रहा है जिसके कारण एनएच खण्ड श्रीनगर ने विभिन्न जगहो पर चौदह जेसीबी सड़क खोलने के लिए लगाई गई है,फरासू मे भी पहाडी से बार बार मलवा गिर रहा है, जिससे सड़क खुल तो रही है लेकिन फिर बन्द हो जा रही है, जिसके चलते श्रीनगर-रूद्रप्रयाग आने जाने वाले वाहन खिर्सू
,चमधार,खाखरा,होते हुए रूद्रप्रयाग और श्रीनगर पहुँच रहे हैं,जिले भर की बाइस ग्रामीण सडको का सम्पर्क कट चुका है, वही पहाडी इलाको मे हो रही बारिश के कारण अलकनन्दा नदी अपने उफान पर बह रही है श्रीनगर, की
देवप्रयाग के सभी घाट डुब चुके है,इसके साथ साथ धारी देवी मन्दिर के बिलकुल नीचे से नदी बह रही है अलकनन्दा नदी वार्निग लेवल को पार कर 534 मीटर पर बह रही है।