ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे 28 घण्टे से बन्द,जान के जोखिम से बचने को यात्री वैकल्पिक मार्ग करें इस्तेमाल..

0
662

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे 28 घण्टे से बन्द,जान के जोखिम से बचने को यात्री वैकल्पिक मार्ग करें इस्तेमाल..
मोहन मोंटी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 28 घंटो से बंद है और आगे 24 घंटे तक मार्ग के खुलने के कोई आसार नहीं है,दरअसल तोताघाटी में पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण सड़क 50 मीटर तक शून्य हो गयी है,जिसके कारण सड़क पर वाहनों की आवा- जाही बंद है,इन हालातों में अब श्रीनगर और ऋषि -केश से वाहनों को टिहरी के लिये डाइवर्ट कर दिया गया है,आप इन विसुअल में देख सकते है कि सड़क पूरी की पूरी खाई में समा चुकी है सड़क पर ब-मुश्किल  एक ही आदमी के आवाजाही करने की उम्मीद है,ऐसे में वाहनों की आवाजाही अगले 24 घंटे तक भी प्रभावित रहेगी, फिलहाल लोक निर्माण विभाग इस जगह पर लगातार मार्ग को ठीक करने की कोशिश में जुटा है।ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर आजकल सफ़र करना जान को जोख़िम में डालने की तरह है, इसलिये “जागो उत्तराखण्ड” पौड़ी आने वाले यात्रियों को गरुड़चट्टी पुल पार कर गुमखाल-सतपुली या कोटद्वार होते हुये यात्रा करने की सलाह देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here