“जागो उत्तराखण्ड”की खबर पर मुहर,कोटद्वार में ऋतु खण्डूरी करेंगी वरिष्ठ काँग्रेस नेता एसएस नेगी का मुकाबला!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
कोटद्वार में “जागो उत्तराखण्ड” की खबर पर एक बार फ़िर मुहर लगी है,कोटद्वार में ऋतु खण्डूरी वरिष्ठ काँग्रेस नेता एसएस नेगी का मुकाबला करेंगी।उनके साथ घोषित नौ प्रत्याशियों की सूची में केदारनाथ से शैला रानी रावत को टिकट दिया गया है।इस सूची के माध्यम से पौड़ी गढ़वाल से ब्राह्मण चेहरे और महिला प्रत्याशियों को भी प्रतिनिधित्व देकर सभी को सन्तुष्ट करने का प्रयास किया गया है।