अगर वीकेंड पर लैंसडाउन घूमने का मूड बने तो यह जगह आपके लिए रात्रि विश्राम के लिए काफी आरामदायक और सुकून देने वाली साबित हो सकती है…
घूमते हुए आ पहुंचा दिल्ली-मेरठ-कोटद्वार -दुग्गड्डा -फ़तेहपुर -लैंसडाउन सड़क पर फतेहपुर के पास पहाड़ी नदी सिलगाड के किनारे बने हुए सिध्द बद्री माउन्ट रिसोर्ट में…वंहा मुलाक़ात हुयी रिसोर्ट के मालिक मुम्बई में मल्टीनेशनल कम्पनी में नौकरी कर रहे बृजदत्त खंतवाल जी से, आप उत्तराखण्ड से दूर जरूर रहते हैं लेकिन आपका दिल पहाड़ में ही रहता है, इसीलिए पहले आपने इस जगह पर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार पैदा करने के लिए पहले एक डेरी खोली और अब यंहा पर एक ख़ूबसूरत रिसोर्ट बना दिया है….CALL-8057240258 OR MAIL-sales@sbmount.com