पौड़ी के संजय असवाल देश के एक हजार शिक्षकों के साथ राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
अरविंदो सोसायटी और एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन कार्यक्रम कृति “शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार ZIIEI” के द्वारा कल एक मार्च को देश भर के एक हज़ार शिक्षकों को उनके विद्यालय में किये गये शून्य निवेश नवाचार के लिए दिल्ली ( IIT) के डोगरा हॉल के ऑडिटोरियम में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मन्त्री रमेश पोखरियाल “निशंक” तथा कृषि विभाग के मन्त्री नरेन्द्र तोमर द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें पौड़ी जिले के निवासी हरिद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ी शिकोहपुर-२ ब्लॉक भगवानपुर के अध्यापक पद पर कार्यरत संजय असवाल को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है,श्री अरविंदो सोसायटी ZIIEI एचडीएफसी बैंक शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है,इस बार के कार्यक्रम में देश के अट्ठाइस राज्यों एवं सात केंद्र शासित प्रदेशों के एक हजार शिक्षकों को उनके कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।