गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में सात दिवसीय विज्ञान महोत्सव का शुभारम्भ..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार व उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में सात दिवसीय विज्ञान महोत्सव का शुभारम्भ हो गया है।आयोजित कार्यक्रम में विज्ञान के छात्रों के लिये कई प्रतियोगितायें व लैक्चर रखे गये हैं।बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित महोत्सव में पहले दिन विज्ञान,पुस्तक प्रदर्शनी व क्विज आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। सात दिवसीय विज्ञान महोत्सव के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि पदमश्री कल्याण सिंह रावत मौजूद रहे। उन्होनें छात्रों को प्रकृति के सरंक्षण के लिए विज्ञान की उपयोगिता पर ध्यान केन्द्रित करने व इस क्षेत्र में शोध करने के लिए प्रेरित किया,कहा कि नई पीढी पर्यावरण और उच्च हिमालयी क्षेत्रों व बुग्यालों के महत्त्व से अंजान है,जो खास तौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में रह रहे युवाओं के लिए चिंतनीय विषय है,कहा कि इस ओर युवाओं को ध्यान देना चाहिये।