पौड़ी पहुँचे सचिव विद्यालयी शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम “आप” प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी और पत्रकारों के गम्भीर भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने के सवालों पर घिरे!. ..

0
680

पौड़ी पहुँचे सचिव विद्यालयी शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम “आप” प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी और पत्रकारों के गम्भीर भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने के सवालों पर घिरे! ..
जागो ब्यूरो एक्सक्लूसिव:

पौड़ी जनपद के प्रभारी मन्त्री सुबोध उनियाल के साथ पौड़ी पहुंचे सचिव विद्यालय शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम विकास भवन में आयोजित एक बैठक के बाद आप प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी और पत्रकारों द्वारा पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत के अपट्रान एलईडी घोटाले में सीडीओ पौड़ी के नेतृत्व में गठित कमेटी द्वारा वित्तीय अनियमितता के दोषी करार दिये जाने और अशासकीय कॉलेजों में नियुक्ति के मामले में स्टिंग में पैसे का लेन-देन करते हुये पकड़े जाने के बावजूद, उनपर कोई भी विभागीय अनुशासनात्मक/कानूनी कार्यवाही न किए जाने के सवालों पर घिर गये,ज्ञातव्य है कि अपट्रान एलईडी घोटाले में मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत दोषी करार दिए गए हैं और जिलाधिकारी पौड़ी ने उन पर विभागीय कार्यवाही करने की संस्तुति करते हुये फाइल सचिव विद्यालयी शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम के पास भेज दी है ,यह फाइल 15 अक्टूबर के आसपास मीनाक्षी सुंदरम के कार्यालय में पहुंची हुयी है,लेकिन मीनाक्षी सुंदरम ने दो महीने बीत जाने के बाद भी न जाने किस दबाव में अब तक भ्रष्टाचार के इतने गंभीर प्रकरण की फाइल का अवलोकन करना तक जरूरी नहीं समझा!बाद में पत्रकारों ने इस मामले में पौड़ी के प्रभारी मन्त्री सुबोध उनियाल से भी सवाल किये जिस पर उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी डीएम की जांच में दोषी पाया गया है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिये!अब देखना यह है कि पौड़ी के प्रभारी मंत्री के इस बयान के बाद भ्रष्टाचार के कई मामलों में फंसे मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत पर कोई विभागीय अनुशासनात्मक या कानूनी कार्यवाही होती है या नहीं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here