Decreasing Strenght of Students in Government Schools: Causes & Remedies विषय पर हेमवती नन्दन गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय पौड़ी परिसर में सेमीनार…
हेमवती नन्दन गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के परिसर में आज Decreasing Strenght of Students in Government Schools: Causes & Remedies(सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियोँ की घटती सँख्या :कारण और निदान) विषय पर Society for Educational Research & Applications(SERA) और परिसर के गणित विभाग के तत्वावधान में एक सेमीनार का आयोजन किया गया,सरकारी स्कूलों में लगातार तेजी से घटती विद्यार्थियों की सँख्या ने, न केवल सरकार वरन शिक्षाविदों को भी गहरी चिन्ता में डाल दिया है,सेमीनार में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे निदेशक माध्यमिक शिक्षा,उत्तराखण्ड आर. के.कुँवर ने कहा कि स्कूलों में घटती छात्र संख्या को नियंत्रित करने के लिए मूलभूत सुविधाओें को जुटाने में शिक्षा विभाग और सरकार विशेष ध्यान दे रही है, विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के निदेशक प्रो(डॉ.) के.सी पुरोहित ने अपने विचार रखते हुए कहा कि,आम जन मानस के आर्थिक स्तर बेहतर होने की वजह से सरकारी के बजाय निजि मँहगी प्राइवेट सेवाओं को प्रयोग करने की इच्छा का बढ़ना भी सरकारी स्कूलों में छात्र सँख्या घटने का बड़ा कारण है, सेमीनार में कई शिक्षको और छात्रों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये, जिससे छात्र संख्या में इजाफा किया जा सकता है, जिसमें सभी स्कूलों में समान पाठ्यक्रम लागू करने समेत सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने जाने को वरीयता दिये जाने जैसे सुझाव शामिल हैं,सेमीनार के आयोजक गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो(डॉ.)यू.सी.गैरोला तथा डॉ. सी.बी कोटनाला ने सेमीनार में प्रतिभाग करने वाले सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया