पौड़ी में कृषि और उद्यान क्षेत्र के काश्तकारों की गोष्ठी…

0
297

पौड़ी में कृषि और उद्यान क्षेत्र के काश्तकारों की गोष्ठी…

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद के कृषि और उद्यान क्षेत्र से जुड़े काश्तकारों ने मुख्यालय में एकत्रित होकर सरकार से जनपद में कोल्ड स्टोरेज,विपणन और कृषि मंडी व्यवस्था बनाने की उठाई माँग उठायी है।काश्तकारों ने बताया कि उत्तराखण्ड के पहाड़ी जनपदों में एप्पल मिशन के अंतर्गत सेब के बगीचे लगाकर,उसके उत्पादन में हिमांचल प्रदेश को मात देने की क्षमता है,लेकिन जनपद में एक भी कोल्ड स्टोरेज नहीं है,जिसके कारण उन्हें सेब का उचित मूल्य नहीं मिल पाता और काफी मात्रा में सेब ख़राब भी हो जाता है।इसके अलावा पाली हाउसेस और ओपन फ़ील्ड्स के माध्यम से सब्जी उत्पादन और बड़ी इलाईची समेत अन्य फसलों के उत्पादन से जुड़े काश्तकारों ने जनपद के पहाड़ी इलाके में विपणन व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु सरकार द्वारा कृषि मंडी की स्थापना की बेहद आवश्यक बताया।सभी काश्तकारों ने पहाड़ और मैदान हेतु कृषि व उद्यान योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु भौगोलिक परिस्थियाँ भिन्न होने की वजह,समेत जीएसटी और वैट दरों में हुयी वृद्धि के मध्येनजर हर वर्ष अलग-अलग इस्टीमेट स्वीकृत किये जाने की माँग भी उठायी और उत्पादन के ढुलान व सड़क/ट्रांसपोर्टेशन,जंगली जानकारों से बचाव हेतु घेर-बाड़ आदि समेत अपनी विभिन्न माँगों और विभागीय भुगतानों हेतु एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प भी लिया।गोष्ठी में शामिल काश्तकारों में भगत सिंह नेगी,कुलवीर सिंह नेगी,सुनील जोशी,भगवती प्रसाद पाण्डेय आदि प्रमुख थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here