नहीं रहे वरिष्ठ भाजपाई अलीम “गढ़वाली”..

0
526

नहीं रहे वरिष्ठ भाजपाई अलीम “गढ़वाली”..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

गढ़वाल में भाजपा का बड़ा जनाधार न होने के समय से जुड़े वरिष्ठ भाजपा नेता अलीम “गढ़वाली” नहीं रहे,आज दोपहर रुड़की में हृदयघात होने से उनका निधन हो गया,वे सत्तावन वर्ष के थे,मूल रूप से चमोली जनपद के रहने वाले अलीम अपनी शारीरिक अक्षमता के बाबजूद जनहित के कार्यों के लिये दौड़भाग करने के लिये तत्पर और बच्चों के लिये आर्ट-मॉडल बनाने की वजह से भी काफी लोकप्रिय थे,उनका पूरा जीवन पौड़ी नगर में ही बीता,वर्ष 2003 में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पौड़ी नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा था, आर्थिक संकट से जूझ रहे अलीम पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ रुड़की में रह रहे थे,वे वर्तमान में मानव संसाधन विकास मन्त्री, पूर्व मुख्यमन्त्री रमेश पोखरियाल”निशंक” के भी काफ़ी नज़दीकी माने जाते थे और पौड़ी नगर में “निशंक” के संघर्ष के दिनों से उनके सहयोगी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here