शर्मनाक!डेढ़ महीने से अल्ट्रामशीन मशीन का डिस्प्ले तक ठीक नहीं करवा पाया सीएम त्रिवेन्द्र के गृह जनपद का जिला अस्पताल..

0
437

शर्मनाक!डेढ़ महीने से अल्ट्रामशीन मशीन का डिस्प्ले तक ठीक नहीं करवा पाया सीएम त्रिवेन्द्र के गृह जनपद का जिला अस्पताल..
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है डेढ़ महीने से खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन,दरअसल पौड़ी जिला अस्पताल जो पहले से ही अपनी बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए चर्चित है,अब यहाँ बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन इस पर और भी पलीता लगा रही है,शर्मानाक बात ये है कि इस मशीन का सिर्फ़ डिस्प्ले ख़राब है,लेकिन उसे भी अस्पताल प्रशासन ठीक नहीं कर पा रहा है,अल्ट्रासाउंड मशीन के खराब होने के कारण यहाँ लोगो को खासी दिक्कत हो रही है,खास तौर पर गर्भवती महिलाओ को जो रूटीन चैकअप के लिए अस्पताल आती है अल्ट्रासाउन्ड मशीन ख़राब होने से बेहद, दिक्कत पेश आ रही है,यूकेडी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम टम्टा ने पौड़ी जिला अस्पताल प्रशासन को इस मुद्दे पर आड़े हाथ लिया है,इस संबंध में जब मुख्यचिकित्साधिकारी पूछा गया तो वो भी इस पर कोई जिम्मेदारी भरा जबाब नही दे पाये,दूर दराज के क्षेत्रों जैसे बीरोंखाल थलीसैण, पाबौ आदि से भी मरीज इसी अस्पताल के भरोसे अपना इलाज करवाने आते हैं,लेकिन जब इस तरह की हालातों से उनका सामना होता है तो उनको भी निराश ही वापस लौटना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here