गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से टिकट की दावेदारी को लेकर तीरथ का शौर्य डोभाल पर भ्रस्टाचार का आरोप!
“सरकार का पैसा इधर से उधर कर लग रहे शौर्य के एनजीओ के बड़े-बड़े होर्डिंग्स’
आलोक रावत ,जागो ब्यूरो ,पौड़ी
पौड़ी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी कार्यकताओं की बैठक ली और उन्हे मिशन 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए कहा,इस मौके पर तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव में गढवाल सीट से अपने को एक पुराना और जनता के बीच चिरपरिचित दावेदार बताया, तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सीट के लिए प्रत्याशी का निर्धारण पार्टी हाई कमान ही करेगा,लेकिन इस मौके पर तीरथ सिंह रावत की गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छा खुल कर सामने आ गयी, जब उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल के गढवाल क्षेत्र में जगह जगह लगे होडिंगस से चुनाव का प्रचार होने के संदेह पर तंज कस डाले, तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रवासी दावेदारों से जनता अच्छी तरह से वाकिफ है, वहीं संसदीय क्षेत्र में लगे शौर्य डोभाल के बड़े-बड़े होर्डिंग्स पर प्रतिक्रिया देते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि शौर्य डोभाल सरकारी धन को इधर से उधर कर अपने एनजीओ और स्वयं के बड़े बड़े होर्डिंग्स लगा रहे हैं ,जो कि शौर्य डोभाल पर भ्रस्टाचार का सीधा सीधा आरोप है,अब देखना यह है कि शौर्य डोभाल और भाजपा आलाकमान की तऱफ से तीरथ के इस आरोप पर क्या प्रतिक्रिया आती है
https://youtu.be/Yz7cFOKyLF0