देहरादून । शिवसेना देहरादून द्वारा शिवसेना पक्ष प्रमुख, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार उद्धव साहेब ठाकरे का 60वा जन्मदिन अनोखे अंदाज मे मनाया गया। शिवसेना ने आज 200 परिवारांे को 5 किलो आटा प्रति माह देने का निर्णय लिया गया इस निर्णय से अनेको लोगांे ने हर्ष व्यक्त किया।
शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने इस अवसर पर बताया कि आज प्रत्येक शिवसैनिक अपने पक्ष प्रमुख साहेब का जन्मदिन बड़े हर्ष से मना रहे है आज उद्धव साहेब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ साथ पुरे देश के लोकप्रिय नेता बन गये है जिस तरह से उन्होंने इस विषम परिस्थितिओ मे पूरे महाराष्ट्र मे कार्य किया है उससे महाराष्ट्र ही नही वरन पूरे देश की जनता खुश है एवं उन्हे भावी प्रधानमंत्री के रूप मे देखती है। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव सतेन्द्र यादव शिवसेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल मनोज सरीन मनजीत भट्ट विकास मल्होत्रा मनोज वोहरा दिनेश कुमार वासु परविंदा शिवम गोयल नरेश गोयल रोहित बेदी मयंक गोयल अभिनव बेदी हर्ष सिंघल विशाल बेदी आदि उपस्थित रहे।