रुद्रप्रयाग:सावन माह में बाबा केदार के दुग्धाभिषेक के लिये गाय पहुंची है केदारनाथ धाम
केदारनाथ धाम जैसी ठंडी जगह पर इंसान तो दूर जानवरों का रहना है मुश्किल
केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला ने गाय को पहुंचाया है केदारनाथ
एंकर – कहते हैं कि आस्था के आगे भगवान भी झुक जाते हैं। अगर सच्ची आस्था है
तो कुछ भी संभव हो सकता है। कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि केदारनाथ जैसी
जगह पर बाबा के भक्त गाय पालेंगे और गाय के दूध से सावन जैसे पवित्र माह में
बाबा केदार का दुग्धाभिषेक होगा।
वीओ 1 – कांवड यात्रा के लिहाज से कल से सावन माह शुरू हो गया है। इस सावन माह
में बाबा केदार का गाय के दूध से दुग्धाभिषेक हो रहा है और बाबा केदार के
दुग्धाभिषेक के लिये केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला ने केदारनाथ
धाम में गाय पहुंचाई हैं। वह सुबह और सांय के समय स्वयं गाय का दूध निकालकर
बाबा केदार के त्रिकोणीय आकर वाले लिंग का दुग्धाभिषेक कर रहे हैं।
वीओ 2 – केदारनाथ धाम लगभग 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां का तापमान
अत्यधिक ठंडा है। कभी कभार तो यहां जून माह में भी बर्फ गिर जाती है। ऐसे में
इस ठंड वाली जगह पर इंसान का रहना मुश्किल हो जाता है, लेकिन तीर्थ पुरोहित
विनोद शुक्ला पिछले दो वर्षों से प्रत्येक सावन माह केदारनाथ धाम में गाय
पहुंचाते हैं और बाबा केदार का अभिषेक गाय के शुद्ध दूध से करते हैं। सावन माह
को भगवान शिव का अतिप्रिय माह माना जाता है। कहते हैं कि जो भी भक्त सच्चे मन
से इस महीने में बाबा केदार की पूजा-अर्चना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी
होती हैं।
बाइट 1 – विनोद शुक्ला, तीर्थ पुरोहित केदारनाथ धाम