गढ़वाली वीडियो एल्बम “त्यारा बिना” की शूटिंग पूरी..!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
सुप्रसिद्ध गायिका डॉ कुसुम भट्ट की सुरीली आवाज़ में गाये गये गढ़वाली एल्बम “त्यारा बिना” की शूटिंग पूरी हो गयी है,इस एल्बम में नायक-नायिका की प्रेम कहानी को देहरादून की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है।स्वयं डॉ कुसुम भट्ट द्वारा लिखित और कंपोज किये गये,इस एल्बम का संगीत संयोजन रंजीत सिंह,ए प्लस स्टूडियो द्वारा तैयार किया गया है,इस वीडियो एल्बम में माही रावत और लकी सचिन ने प्रमुख भूमिका निभायी है तथा इसका निर्देशन सैंडी गुसाईं और छायांकन नवी बर्तवाल ने किया है।एल्बम को उत्तराखण्ड की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु वासुकी फाउंडेशन और जागो उत्तराखण्ड(मीडिया पार्टनर) के रूप में सहयोग कर रहे हैं।उम्मीद है कि यह एल्बम लोगों को पसन्द आयेगा।