लैंसडाउन पुलिस ने एसआई अशोक सिरस्वाल के नेतृत्व में 18 साल से फरार इनामी बदमाश को दबोचा..

0
570

लैंसडाउन पुलिस ने एसआई अशोक सिरस्वाल के नेतृत्व में 18 साल से फरार इनामी बदमाश को दबोचा..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

एसआई अशोक सिरस्वाल के नेतृत्व में लैंसडाउन पुलिस ने 18 साल से फरार इनामी बदमाश गुरमुख सिंह को ब्रहमानंद चौक, जिला करनाल, हरियाणा में दबोच कर बड़ी कामयाबी हासिल की है,एसएसपी पौड़ी पी.रेणुका देवी के आदेश पर,वांछित ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप राय इस अभियान को मॉनिटर कर रहे थे,यह मुक़दमा कोतवाली लैन्सडाउन में 15/20200 धारा 147 /148 /149/307, मु0अ0सं0 16/2000 धारा 25 आम्स एक्ट, – मु0अ0सं0- 17/2000 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, मु0अ0सं0 18/2000 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गुरमुख सिंह पुत्र हरनाम सिंह उर्फ गोविन्द सिंह निवासी म0न0- 07 न्यू बंगाली कॉलोनी निकट ब्रहमानंद चौक, जिला करनाल, हरियाणा,जों माननीय न्यायालय द्वारा वाद संख्या- 1236/2000 में 299 सीआरपीसी की कार्यवाही के तहत दिनांक 25.03.2003 को मफरूर घोषित किया गया था,अभियुक्त गुरमुख सिंह पुत्र हरनाम सिंह माननीय न्यायालय के वाद संख्या 1236/2000 में जारी समन/वारण्ट/82 सीआरपीसी की कुर्की की कार्यवाही से बचने के लिये अपना पता बदलकर लगातार उक्त वाद/अभियोग में 18 वर्षो से फरार चल रहा था। उपरोक्त वाछिंत अभियुक्त गुरमुख सिंह को एस आई अशोक सिरस्वाल और उनकी टीम के सदस्यों हेड कांस्टेबल मोहन सिंह, कांस्टेबल अमित रावत और धनन्जय पंत ने सितम्बर माह की पहली तारीख़ को ब्रहमानंद चौक, जिला करनाल, हरियाणा में दबोच लिया, गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय कर समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here