गुमखाल चौकी प्रभारी एसआई सिरस्वाल ने भुखमरी के कगार पर पहुँचे नेपाली मूल के मजदूरों को राशन बंटवा किया नेक काम..

0
193

गुमखाल चौकी प्रभारी एसआई सिरस्वाल ने भुखमरी के कगार पर पहुँचे नेपाली मूल के मजदूरों को राशन बंटवा किया नेक काम..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

आज पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुमखाल कस्बे के चौकी प्रभारी एसआई अशोक सिरस्वाल ने पन्द्रह नेपाली मूल के मजदूरों को पचास किलो चावल दाल,मसाले एवं खाद्य सामग्री बंटवाई ,लॉकडाउन के चलते घर से बाहर न निकल पाने के कारण उक्त नेपाली परिवारों के सामने रोजगार न होने के कारण उनके लिये अपने परिवार के लिये भोजन की व्यवस्था करना बेहद मुश्किल हो गया था और वे भुखमरी के कगार पर आ गये थे,इस समय कोविड- 19 संक्रमण के कहर के चलते समूचे देश में लाकडाउन से महामारी पर नियंत्रण के लिये प्रयास जारी हैं,सिरस्वाल और उनकी पुलिस टीम इन विपरीत हालातों में नेपाली मजदूरों के लिये देवदूत बनकर आये हैं,इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, मोहन सिंह गौतम,अमित रावत आदि ने भी नेपाली मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरण करने में सहायता प्रदान की

स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी सिरस्वाल की तारीफ़ करते हुये बताया कि वे ऐसे भलाई के काम अकसर किया करते हैं, वे अपने कर्तव्यों के प्रति जितने कड़क हैं,उतना ही मुसीबत में फँसे लोगों के लिये नरम भी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here