पौड़ी में सिंगिंग-डांसिंग का ऑडिसन..

0
386

पौड़ी में सिंगिंग-डांसिंग का ऑडिसन
कुलदीप बिष्ट,जागो ब्यूरो पौड़ी:पौड़ी के बाल कलाकारों और युवा कलाकारों में प्रतिभा की कोई कमी नही है,लेकिन इन कलाकारों को मंच न मिल पाने से इनकी प्रतिभा भीतर ही दबी रह जाती है, ऐसे में लम्बे समय से मंच की तलाश कर रहे कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए लम्बे अंतराल के बाद एक मंच मिला पाया है,दरअसल इन दिनों पौड़ी के नगर पालिका हाल में सिंगिंग-डांसिंग का ऑडिसन होने से बाल कलाकारों में ख़ुशी है, ऐसे में सिंगिंग डांसिंग के ऑडिसन में भाग लेकर कई कलाकार अपनी प्रतिभा के रंग मंच मिलने पर खुल कर बिखेर रहे हैं,ऑडिसन क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा ही करवाया जा रहा है,जो इन बच्चों को चयनित कर इनकी प्रतिभा में और सुधार लायेंगे

ऑडिसन में हिंदी गीतों के साथ साथ गढ़वाली गीतों और नृत्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकरों को आगे एक बेहतर मंच भी मिल सकेगा,बाल कलाकारों की प्रतिभा का आँकलन कर रहे गढ़वाली गीतकार और सांस्कृतिक मंच आयोजक ही जज की भूमिका अदा कर इस ऑडिसन में बेहतर सिंगर और डांसरों की खोज कर रहे हैं,क्षेत्रीय बोली को बढ़ावा देने और संस्कृति को बचाने के लिए गढ़वाली गीत संगीत को मधुर आवाज में प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियो का चयन गढ़वाली बोली को प्राथमिकता देकर किया जा रहा है ,जबकि गढ़वाली नृत्यों पर भी अधिक जोर दिया जा रहा है,बाल कलाकार एक बेहतर मुकाम पाने के लिए जीतोड़ मेहनत भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here