एनएच-94 पर दो हादसों में छः की मौत :
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
आज राष्ट्रीय राजमार्ग- 94 पर एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ,जिसमें तीन कांवडियो की मौके पर ही मौत हो गयी ,जबकि एक की मौत अस्पताल में हुयी,हादसा कुंजापुरी मंदिर के पास हुआ,जब ग्यारह कांवड़िये गौमुख से गंगाजल लेकर हरियाणा लौट रहे थे
तभी उनकी मैक्स गाड़ी पर एक बड़ा बोल्डर आ गिरा,जिससे ये दर्दनाक हादसा हो गया,स्थानीय लोगोँ के मुताबिक आल वेदर रोड की कटिंग का काम चलने की वजह से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं,कुछ दिन पूर्व एक मकान भी बोल्डर गिरने से ध्वस्त हो गया था।वंही एक दूसरी दुर्घटना में एक कार हादसे में भी दो की मौत और तीन लोग घायल हैं।