जापान से लौट घनसाली क्षेत्र की जनता की सेवा में जुटे समाजसेवी दर्शन लाल..

0
403

जापान से लौट घनसाली क्षेत्र की जनता की सेवा में जुटे समाजसेवी दर्शन लाल..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

जापान में स्वयं का व्यवसाय चला रहे,टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम ढुंग पट्टी ग्यारह गाँव (अखोडी) के मूल निवासी दर्शन लाल आर्य अपने क्षेत्र की जनता को कोरोना संकट से पैदा हुयी बेरोजगारी और भुखमरी से बचाने अपने घर गाँव लौट आये हैं,उन्होंने अब तक विधानसभा क्षेत्र की लगभग डेढ़ सौ ग्राम सभाओं में राशन किट वितरित कर दी हैं,इसके साथ ही उनके द्वारा मास्क,सैनिटाइजर और जरूरी दवाओं का वितरण भी जारी है, दर्शनलाल कोरोना संक्रमण से जनसामान्य को बचाने के लिये अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात देश सेवा में लगे,स्वास्थ्य और अन्य कर्मियों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन भी कर रहे हैं, उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर आदि के डॉक्टर और अन्य कर्मियों को सम्मानित कर शॉल भेंट किया व साथ ही उन्हें मास्क वितरित भी किये,इसके साथ ही नगर पंचायत घनसाली नगर पंचायत चमियाला के पर्यावरण मित्रों को भी उन्होंने सम्मानित कर उन्हें आटा, चावल, चीनी,दाल और तेल आदि की किट भी वितरित की, दर्शनलाल जी के माता पिता उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के अग्रणी क्रान्तिकारी उत्तराखण्ड के गान्धी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के सक्रिय सहयोगी थे,उन्होंने बताया कि भविष्य में खेती ,पशुपालन, पर्यटन,कुटीर उद्योगों आदि के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराने की भी उनकी योजना है,जिससे स्थानीय निवासियों और देश-विदेश से होटल -रेस्टॉरेंट समेत कई व्यवसाय बन्द होने से अपने गाँव लौट आये लोगों को घर पर ही रोजगार मुहैया करवाया जा सके,दर्शनलाल जी के इस अभियान में कनिष्ठ प्रमुख चंद्र मोहन नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला ममता पँवार, नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली शंकर पाल सजवाण, प्रशांत जोशी, जीवन जोशी, राजेंद्र प्रसाद थपलियाल और नवीन कंसल आदि भी उनका सहयोग कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here