स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा के कर्मियों को वितरित की आयुष किट

0
90

देहरादून । विधानसभा परिसर देहरादून में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए विधानसभा के समस्त कर्मियों को आयुष किट वितरित की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से घबराने की बजाय सावधान रहे और संयम से अपनी दिनचर्या को पूरा करंे तो सभी इस  बीमारी से बच सकते हैं।
इस अवसर पर विधानसभा के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को आयुष किट वितरित की गई साथ ही आयुष डॉक्टरों के माध्यम से किट में रखे गये काढ़ा का सेवन करने एवं  दवाइयों को प्रयोग में लाने संबंधी बातों से भी अवगत किया गया।आयुष किट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजें शामिल की गई हैं। इसमें विशेष प्रकार का काढ़ा और आयुर्वेदिक गोलियां शामिल हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करने के साथ-साथ हम सबको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाना होगा। इसके लिए प्रतिदिन योगासन, प्राणायम को जीवनशैली में शामिल करना होगा।साथ ही उन्होंने हल्दी युक्त गुनगुना दूध और गर्म पानी पीने की भी सलाह दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि आयुष विभाग की ओर से लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष किट का वितरण करवाया जा रहा है। यह दवा लेने से लोगों की सेहत बेहतर रहेगी। वे कोरोना के साथ-साथ दूसरी बीमारियों से भी बच सकेंगे। यह दवा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देती है, इससे संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। इस अवसर पर विधायक खजान दास, विधायक उमेश शर्मा काऊ, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, आयुर्वेदिक डॉ हरिमोहन त्रिपाठी, होम्योपैथिक डॉ विनोद शर्मा, उपसचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, अनु सचिव नरेंद्र रावत,  अनुसचिव नीरज थापा, अनुसचिव मनोज कुमार, रत्ना पंत सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत,हेम गुरानी, वंदना हरिव्यासी, चंद्रेश गौड़, प्रवीण जोशी, राजीव बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here